ravi inderpal
सेवा में,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
यमुना नगर
विषय :- दरखास्त बाबत करने कानूनी कार्यवाही बार खिलाफ :- 1 . रवि इंदरपाल पुत्र राम निवासी मकान न0 39-ए , गुरु नानक पुरा , गली न 3 , फरीदकोट पंजाब
2. कृष्णा चराया , खुनन , मुक्तसर पंजाब
3. दविंदर सेठी , फरीदकोट
4 . अशोक भटनागर , फरीदकोट , पंजाब
5. सुनील सचदेवा , गली न0 3 , गुरु नानकपुरा , फरीदकोट
द्वारा : श्रीमति रूचि सहगल पुत्री श्रीमान विनोद सहगल निवासी विशाल नगर , यमुना नगर
महोदय ,
1 . निवेदन है कि प्रार्थी एवम स्वय सहगल का विवाह 13 ओक्टुबर 2019 को फरीदकोट में रवि इंदरपाल के साथ संपन्न हुआ. प्रार्थी तथा रविंदरपाल की तरफ से कुछ नजदीकी रिश्तेदार और पडोसी में शामिल हुए।
2. मई आपको अवगत करना चाहती हु के ये विवाह पूरी तरह से एक वर पक्ष की तरफ से धोखधड़ी पर आधारित था। रवि इंदरपाल जो की एक पड़ा लिखा व्यक्ति है पर वह कई गंभीर शारीरिक समस्या से पीड़ित है
रवि की तरफ उपस्थित सभी पक्षकार जो की क्रमश न0 2 से 5 तक है
3. रवि इंदरपाल जो की पुरनता स्वस्थ व्यक्ति है परन्तु वास्तव में मधुमेह की समस्या से पीड़ित है तथा एक पेअर में रोड भी है
4. वह मधुमेह की वजह से नपुंसक हो चूका है
5. वह शराब , जर्दा और कई अन्य निषेध मादक पदर्थो का निरतत आदि है जो की मेडिकल जाँच से साबित किया जा सकता है
6. शादी के समय श्री मान रवि इंदरपाल की बुआ श्रीमती कृष्णा चराया तथा श्रीमान अशोक भटनागर द्वारा पूरी तरह आश्वस्त किया गया के रवि किसी भी तरह के नशे का सेवन नही करता तथा शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है
7. शादी के दूसरे ही दिन से मेरे पति श्रीमान ईवी इंदरपाल मुझे निरंतर गालिया देने लग गए और मेरे सामने ही नशे इत्यादि सब लेने लग गए इसपर आपत्ति जताने पर सुनील सचदेव तथा दविंदर सेठी द्वारा मुझे फिर से आश्वस्त कराया गया के यह केवल शादी की खुशी में नशे इत्यादि का सेवन किया गया है
8. मेरे पति केवल शारीरिक रोप्प से ही अस्वस्थ नही बालाजी मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है जो बात उपरांत सभी क्रमश 2 से 5 तक सभी व्यक्तियों ने मुझसे छुपाई। वह निरंतर घर में तथा मेरे सभी जानने वालों और अपने सभी रिश्तेदारों के साथ अत्यंत अश्लील भाषा का प्रयोग करते रहे। मेरे मना करने पर उनका व्यवहार अत्यंत आक्रामक हो जाता था।
9 उपरोक्त सभी बातों की पुष्टि हेतु मेरे पास कई वीडियो , वौइस् रिकॉर्डिंग , व्हाट्सअप मेसेज तथा sms का रिकॉर्ड मौजूद है जो यह सब तथ्य साबित कर सकता तथा रवि इंदरपाल की मानसिक स्थिति जाहिर कर सकते है
( ऊपर बताये गए F I R में लिखी जाने वाली बिंदुओ के आधार के अनुसार विवरण दे ).
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस सन्दर्भ में एफ.आई.आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाये ।
प्रार्थी
नाम :-
पता :
दिनांक
( )
Comments
Post a Comment